फरुखाबाद: निवर्तमान विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के फरुखाबाद स्थित कोल्ड स्टोरेज पर आज विद्युत विभाग के सतर्कता दल ने छापा मारा.आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि खुर्शीद के कायमगंज स्थित कोल्ड स्टोरेज पर बिजली विभाग के सतर्कता दल ने छापा मारा. खुर्शीद ने यह कोल्ड स्टोरेज उद्योगपति जे. के. सिंह को किराये पर दिया है.
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई कोल्ड स्टोरेज में बिजली का वास्तविक भार जांचने के लिये की गयी है. इस अवशीतन इकाई में अवैध रुप से ज्यादा बिजली इस्तेमाल किये जाने की शिकायत मिली थी. अंतिम समाचार मिलने तक बिजली नहीं होने के कारण टीम वहीं रुकी हुई है. सूत्रों ने बताया कि छापामार दल में फरुखाबाद के अधिशासी अभियंता और आगरा बिजली सेक्टर के अधिकारी शामिल हैं.