नयी दिल्ली:प्रधानमंत्री नियुक्त नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्तर की नयी जिम्मेदारी संभालने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले अपनी व्यक्तिगत बचत में से 21 लाख रुपये गुजरात सरकार में कार्यरत ड्राइवरों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की बच्चियों की शिक्षा के लिए भेंट किये हैं.
मोदी ने ट्वीटर के जरिये बताया कि बच्चियों को शिक्षित करने का मुद्दा उनसे बहुत गहरे से जुड़ा है. उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात भर में मैंने हमेशा कन्या केलावनी अभियान पर विशेष ध्यान दिया. गुजरात छोड़ने से पहले, मैंने अपनी व्यक्तिगत बचत में से 21 लाख रुपये गुजरात सरकार में कार्यरत ड्राइवरों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की बच्चियों की शिक्षा के लिए दिये हैं.’