नयी दिल्ली: भारत ने आज कहा कि वह पाकिस्तान से दो भारतीय पत्रकारों को अचानक निष्कासित किए जाने के संबंध में वहां की सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं है.यहां विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस्लामाबाद में भारत के उप उच्चायुक्त गोपाल बागलाय ने पाकिस्तान सरकार में अपने संबंधित समकक्ष अधिकारी के समक्ष इस मुद्दे को उठाया था.
BREAKING NEWS
पत्रकारों को निष्कासित किए जाने के संबंध में पाकिस्तान के जवाब से संतुष्ट नहीं :भारत
नयी दिल्ली: भारत ने आज कहा कि वह पाकिस्तान से दो भारतीय पत्रकारों को अचानक निष्कासित किए जाने के संबंध में वहां की सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं है.यहां विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस्लामाबाद में भारत के उप उच्चायुक्त गोपाल बागलाय ने पाकिस्तान सरकार में अपने संबंधित समकक्ष अधिकारी के समक्ष […]
प्रवक्ता के अनुसार, ‘‘हम दोनों भारतीय पत्रकारों को निष्कासित किए जाने के संबंध में पाकिस्तान सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं.’’ स्नेहेश एलेक्स फिलिप और हिंदू अखबार की मीना मेनन को पिछले हफ्ते बिना वजह बताये सात दिन में पाकिस्तान छोडने को कहा गया था.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कल इस मामले से दूरी बनाते हुए कहा था कि पत्रकारों को वीजा देने का मामला उनके मंत्रालय के दायरे में नहीं आता. प्रवक्ता ने कहा था कि सूचना मंत्रालय ने यह फैसला लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement