नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हार के बाद सरकारी विभागों में कांग्रेस का प्रभाव खत्म होने लगा है. बुधवार को राजीव गांधी की 23वीं पुण्यतिथि पर देश के लगभग सभी प्रमुख समाचार पत्रों तथा टीवी चैनलों से राजीव गांधी को श्रृद्धांजलि देनेवाले विज्ञापन गायब हैं. सिर्फ हरियाणा सरकार ने एक छोटा-सा श्रद्धांजलि विज्ञापन समाचार पत्रों में दिया है.
वर्ष 2004 में कांग्रेस नीत यूपीए सरकार बनने के बाद से राजीव गांधी की हर पुण्यतिथि तथा जन्मदिन पर टीवी चैनलों तथा अखबारों में श्रद्धांजलि के विज्ञापनों की बाढ़ आ जाती थी. हर साल लगभग सभी मंत्रालय तथा कांग्रेस शासित राज्य विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च करते थे. इंडियन एयरलाइंस, जो हर वर्ष स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती और पुण्यतिथि पर विज्ञापन देती थी, ने इस बार एक भी विज्ञापन जारी नहीं किया. वर्ष 2012 में भारत सरकार ने इन विज्ञापनों पर 22 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया था.