28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाचल की ऊंची चोटी कंचनजंगा पर फतह हासिल करने वाले दुनिया के सबसे युवा व्यक्ति बने अर्जुन

काठमांडो/ नयी दिल्ली : 24 साल के युवा अर्जुन वाजपेयी ने हिमालय की चोटी पर चढ़कर एक नया रिकार्ड बना दिया है. अर्जुन कंचनजंगा का सफल पर्वतारोहण करके 8000 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर स्थित 6 चोटियों पर फतह करने वाले दुनिया के सबसे युवा व्यक्ति बन गये. हिमाचल की सबसे ऊंची तीसरी चोटी […]

काठमांडो/ नयी दिल्ली : 24 साल के युवा अर्जुन वाजपेयी ने हिमालय की चोटी पर चढ़कर एक नया रिकार्ड बना दिया है. अर्जुन कंचनजंगा का सफल पर्वतारोहण करके 8000 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर स्थित 6 चोटियों पर फतह करने वाले दुनिया के सबसे युवा व्यक्ति बन गये. हिमाचल की सबसे ऊंची तीसरी चोटी में कंजनजंगा का नाम आता है. अर्जुन अभी रूके नहीं है वह 14 पर्वत की चोटियों पर फतह करना चाहते हैं.

अर्जुन नोएडा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. 20 मई को 8,586 मीटर ऊंची पर्वत चोटी कंचनजंगा को फतह किया. अर्जुन के लक्ष्य का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह 2010 में 16 वर्ष की आयु में माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाले तीसरे सबसे युवा व्यक्ति बने थे. कंचनजंगा के लिए यह इनकी दूसरी कोशिश है. पिछली बार बर्फीले तूफान में फंसने की वजह से अर्जुन कंचनजंघा फतह नहीं कर पाए थे.
इस फतलह के लिए उन्होंने कड़ी ट्रैनिंग ली है. दिन की शुरूआत वह साइकिलिंग से करते थे. दो से तीन घंटे जिम में पसीना बहाते थे. अर्जुन कहते हैं ऊंची चोटियों पर चढ़ाई के दौरान एक-एक ग्राम वजन का महत्व होता है. अर्जुन वाजपेयी अब तक विश्व की आठ हजार मीटर से ऊंची पांच चोटियों पर तिरंगा फहराकर कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं. इसमें माउंट एवरेस्ट, माउंट ल्होत्से, माउंट मकालू, माउंट चोयू और माउंट मनास्लू शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें