नयी दिल्ली : मध्य दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में आज सुबह मामूली आग लग गई. दमकल विभाग को सुबह करीब नौ बजकर 40 मिनट पर फोन के जरिए आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद विभाग की 11 गाडियां घटनास्थल पर भेजी गईं. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग इमारत की सातवीं मंजिल पर लगी.7 मंजिला शास्त्री भवन में कई मंत्रालय का कार्यालय है. बताया जा रहा है शॉट सर्किट के कारण आग लगी.
मौके पर दमकल की 11 गाडि़यां मौजूद हैं. हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि शास्त्री भवन के सातवें मंजिले में महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय का दफ्तर है.