नयी दिल्ली: दिल्ली भाजपा ने बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी के बारे में निर्णय करने के लिए आयोजित जनसुनवायी के दौरान दिल्ली बिजली नियामक (डीईआरसी) कार्यालय के बाहर धरना देने की आज चेतावनी दी.
डीईआरसी ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरें तय करने की खातिर डिस्कॉम्स कंपनियों, आरडब्ल्यूए और अन्य सभी हितधारकों की कल जनसुनवायी आयोजित की है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा, ‘‘यह स्पस्ट है कि एक बार डीईआरसी द्वारा बिजली दरों में बढ़ोतरी को मंजूरी दिये जाने पर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित मतदाताओं को धोखा देने के लिए उसका क्रियान्वयन विधानसभा चुनाव तक विलंबित कर सकती हैं.’’