17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम पद को लेकर भाजपा में छिड़ा है ‘गृहयुद्ध’

नयी दिल्ली : वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा नरेंद्र मोदी की तुलना में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफों के पुल बांधने के बाद कांग्रेस ने भाजपा की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के मुद्दे पर विपक्षी दल में ‘गृहयुद्ध’ छिड़ा हुआ है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष […]

नयी दिल्ली : वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा नरेंद्र मोदी की तुलना में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफों के पुल बांधने के बाद कांग्रेस ने भाजपा की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के मुद्दे पर विपक्षी दल में ‘गृहयुद्ध’ छिड़ा हुआ है.

सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज ट्विटर पर लिखा, ‘‘आडवाणीजी द्वारा भाजपा की कहानी. चौहान जी बनाम मोदी बनाम राजनाथ जी बनाम सुषमा जी बनाम जेटली जी बनाम गडकरी जी. आरएसएस बनाम भाजपा जी, परिवार जी में गृहयुद्ध.’’तिवारी की टिप्पणियों से एक दिन पहले आडवाणी ने कहा था कि मोदी ने ‘स्वस्थ’ गुजरात को ‘शानदार’ राज्य बनाया है जबकि चौहान ने एक समय ‘बीमारु’ राज्य माने जाने वाले मध्यप्रदेश को बिल्कुल बदल दिया.

आडवाणी ने कल यहां भाजपा के बूथ स्तर के समन्वयकों से कहा था, ‘‘अटल बिहारी वाजपेयी ने सड़क नेटवर्क सहित विकास से जुड़ी कई योजनाओं को लागू किया था लेकिन उन्हें हमेशा विनम्र रहे और अहं से दूर रहे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह से, चौहान ने भी लाडली लक्ष्मी योजना और मुख्य मंत्री तीर्थ दर्शन योजना जैसी विकास से जुड़ी कई कल्याणकारी योजनाओं को तैयार किया और सफलतापूर्वक लागू किया. कई उपलब्धियों के बावजूद चौहान में कभी अहं नहीं आया. मैंने चौहान को वाजपेयी की तरह बहुत विनम्र पाया है.’’आडवाणी ने कहा था कि गुजरात पहले से ही ‘स्वस्थ’ राज्य है और मोदी ने इसे ‘शानदार’ राज्य में बदल दिया लेकिन चौहान और छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री रमन सिंह बीमारु राज्यों को विकसित राज्य में बदलने में सफल रहे.

आडवाणी ने कहा था, ‘‘मैं नरेंद्रभाई मोदी से कहता हूं कि गुजरात पहले भी स्वस्थ था. आपने इसे शानदार बनाया है और आप इसके लिए बधाई के पात्र हैं. लेकिन चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने जो किया वह अदभुत है.’’आडवाणी की टिप्पणियों पर कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने ट्वीट किया, ‘‘लोग कहते हैं कि रेटिंग के अनुसार चौहान मोदी से उपर हैं, लालकृष्ण आडवाणी मध्य प्रदेश में सुरक्षित सीट की तलाश में है लेकिन मुङो गलता है कि वह बिहार में किसी सीट से चुनाव लड़ेंगे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें