हासन (कर्नाटक): पूर्व प्रधानमंत्री और जद एस के प्रमुख एच. डी. देवगौडा ने लोकसभा चुनावों में उपलब्धि हासिल करने के लिए आज नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और कहा कि उन्हें वृहद् जनादेश हासिल हुआ है. देवगौडा ने पहले घोषणा की थी कि अगर नरेन्द्र मोदी भाजपा को 272 से ज्यादा सीटें दिला देते हैं तो वह ‘‘राजनीतिक संन्यास’’ ले लेंगे. देवगौडा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मोदी को देश के लोगों की आकांक्षाओं के मुताबिक पूरे देश का विकास सुनिश्चित करने में अपनी क्षमता और बुद्धिमत्ता दिखानी चाहिए.
चुनाव प्रचार के दौरान देवगौडा ने कहा था, ‘‘वह (मोदी) अपने आंकडों तक कभी नहीं पहुंच सकते. अगर वह इस आंकडे को हासिल कर लेते हैं तो मैं राजनीतिक संन्यास ले लूंगा.’’ देवगौडा की पार्टी को हासन सहित लोकसभा की दो सीटें हासिल हुईं.उन्होंने कहा, ‘‘मैं पूरे राजनीतिक जीवन के दौरान योद्धा रहा.. संसदीय चुनावों के परिणाम से मेरा दिल नहीं बैठा है..’’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस पार्टी की वर्तमान स्थिति का जिक्र नहीं करना चाहता. क्षेत्रीय दलों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.. आप क्षेत्रीय दलों को खारिज नहीं कर सकते.’’