27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिवारी और उज्ज्वला ने कराया शादी का पंजीकरण

लखनऊ: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नारायण दत्त तिवारी ने उज्ज्वला शर्मा से पारम्परिक विधि से विवाह करने के बाद आज विवाह पंजीकरण कार्यालय में अपने विवाह का विधिवत पंजीकरण करवा लिया है. 89 वर्षीय तिवारी आज अपनी नवविवाहिता पत्नी 62 वर्षीय उज्ज्वला और अपने साथियों के साथ विवाह पंजीयक कार्यालय पहुंचे और अपनी शादी के पंजीकरण […]

लखनऊ: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नारायण दत्त तिवारी ने उज्ज्वला शर्मा से पारम्परिक विधि से विवाह करने के बाद आज विवाह पंजीकरण कार्यालय में अपने विवाह का विधिवत पंजीकरण करवा लिया है.

89 वर्षीय तिवारी आज अपनी नवविवाहिता पत्नी 62 वर्षीय उज्ज्वला और अपने साथियों के साथ विवाह पंजीयक कार्यालय पहुंचे और अपनी शादी के पंजीकरण की विधिवत औपचारिकताएं पूरी कीं.

अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में चार बार उत्तर प्रदेश तथा एक बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तथा भारत सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रलयों का दायित्व निभा चुके तिवारी वर्ष 2007 से 2009 तक आंध्र प्रदेश के राज्यपाल रह चुके हैं. मगर एक सेक्स स्कैंडल के बाद उन्हें उस पद से इस्तीफा देना पडा था.

तिवारी ने लम्बी कानूनी लडाई के बाद अभी कुछ महीनों पहले ही उज्ज्वला के बेटे रोहित शेखर को अपने जैविक पुत्र के रुप में स्वीकार किया था.यह सब कुछ होने के बाद तिवारी ने 14 मई को लखनउ स्थित अपने सरकारी आवास पर उज्ज्वला से हिन्दू रीति रिवाज के साथ विवाह कर लिया था और आज उसका विधिक रुप से पंजीकरण भी करवा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें