भोपाल : स्टूडेंट्स इसलामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के गिरफ्तार 15 आतंकियों ने शनिवार को भोपाल अदालत परिसर में उस समय अफरातफरी मचा दी, जब उन्होंने पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि अब की बार मोदी का नंबर है.
यह घटना उस वक्त हुई, जब पुलिस सिमी के इन आतंकियों को अदालत में पेश करने के बाद कैदी वाहन की तरफ ले जा रही थी, तभी खंडवा जेल से फरार आतंकी अबु फैजल ने मोदी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. जैसे ही अबु ने नारेबाजी की, इसके बाद सभी सिमी आतंकियों ने नारेबाजी शुरू कर दी.
पुलिस ने बताया कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को धमकी देते हुए नारे लगाते हुए कहा कि अब की बार मोदी का नंबर है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा इन सिमी आतंकियों ने यह भी नारे लगाये कि तालिबान आयेगा और नरेंद्र मोदी जायेगा और अबकी बार मोदी की बारी है.
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (खुफिया) सरबजीत सिंह ने रविवार को बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने शहर के महाराणा प्रताप नगर पुलिस थाने में इस संबंध में मामला शनिवार रात दर्ज कर लिया है.