24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशुतोष महाराज के बेटे ने पिता का शव मांगा

जालंधर:दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के प्रमुख आशुतोष महाराज के बेटे दिलीप झा ने रविवार को यहां पंजाब के मुख्यमंत्री से मांग की कि उनके पिता का शव उन्हें सौंपा जाये, ताकि वह अपने बेटे होने का फर्ज अदा कर पिता का अंतिम संस्कार कर सकें. आशुतोष महाराज के पुत्र तथा बिहार के दरभंगा जिला निवासी […]

जालंधर:दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के प्रमुख आशुतोष महाराज के बेटे दिलीप झा ने रविवार को यहां पंजाब के मुख्यमंत्री से मांग की कि उनके पिता का शव उन्हें सौंपा जाये, ताकि वह अपने बेटे होने का फर्ज अदा कर पिता का अंतिम संस्कार कर सकें. आशुतोष महाराज के पुत्र तथा बिहार के दरभंगा जिला निवासी दिलीप झा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से आग्रह करता हूं कि वह जालंधर स्थित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान में हस्तक्षेप कर प्रबंधन से मेरे पिता का शव मुङो वापस दिलवाएं, ताकि मैं बेटा होने का फर्ज अदा करते हुए उनका अंतिम संस्कार कर सकूं.’ दिलीप ने यह भी कहा कि वह इस संबंध में पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय में एक याचिका भी दायर कर चुके हैं. झा से पूछा गया कि आप संस्थान में क्यों नहीं जाते हैं, उन्होंने कहा, ‘मुङो डर है कि कहीं मेरी हत्या न हो जाये. मेरे पिता का प्राकृतिक निधन नहीं हुआ है. मुङो इस बात की आशंका है कि उनकी हत्या की गयी है और इसे छिपाने के लिए संस्थान प्रबंधन चमत्कार की बात कर रहे हैं.’

उन्होंने दावा किया कि वह अपने पिता से लगातार दूरभाष पर संपर्क में रहे हैं और उन्होंने कई बार खुद की हत्या किये जाने की आशंका उनके निकट व्यक्त की थी. दरअसल, जालंधर के नूरमहल स्थित संस्थान के प्रबंधकों के अनुसार, पिछले लगभग चार महीने से आशुतोष महाराज उर्फ महेश झा समाधी में लीन हैं, जबकि कुछ शिष्यों और परिजनों का दावा है कि उनका निधन हो चुका है. हालांकि, सूत्रों की माने तो आशुतोष महाराज को संस्थान के चिकित्सकों ने कथित रूप से क्लिनिकली डेड घोषित कर दिया है. दूसरी ओर महाराज का चालक पूरन सिह भी दावा कर चुका हैं कि आशुतोष महाराज का निधन हो चुका है. दिलीप ने संवाददाता सम्मेलन में आशुतोष महाराज के साथ अपनी तसवीर भी दिखायी. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता का असली नाम महेश झा है. 1973 में वह उनकी मां को छोड़ कर घर से चले गये थे. इस बीच दिलीप ने यह भी मांग की कि उनके पिता के शव का पोस्टमार्टम कराया जाना चाहिए, ताकि सचाई सामने आ सके. झा ने कहा कि वह सभी आशंकाओं को मिटाने के लिए वह डीएनए जांच कराने के लिए भी तैयार हैं. वह पहले भी ऐसा कह चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें