शिमला: स्वतंत्रता सेनानी और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री गौरी शंकर प्रसाद का आज मंडी में निधन हो गया. वह 94 वर्ष के थे. वर्ष 1920 में पैदा हुए गौरीशंकर प्रसाद 1940.41 में लाहौर में शिक्षा पूरी करने के बाद प्रजा मंडल आंदोलन से जुड गए.
वह 1952 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए थे. उन्हें यशवंत सिंह परमार के पहले मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. राज्यपाल उर्मिला सिंह और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.