श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की भारी जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए आज कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नई भाजपा सरकार कश्मीर मुद्दे के स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाएगी. पीडीपी नेता ने यहां एक बयान में कहा कि उन्हें आगे उम्मीद है कि मोदी सरकार ऐसे एजेंडा पर काम करेगी जो ‘‘राजनीतिक रुप से समावेशी और विकास की दृष्टि से गहन होगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम मोदी और उनकी पार्टी को उनकी शानदार जीत पर बधाई देते हैं. हमें उम्मीद है कि विकास का उनका एजेंडा गहन और राजनीतिक एजेंडा समावेशी होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इसकी ही जरुरत है और उनसे उनकी नई भूमिका में ऐसी उम्मीद है.’’ सईद की पार्टी कश्मीर की तीनों सीटों पर विजयी हुयी है. पूर्व मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी कि केंद्र की नई सरकार कश्मीर मुद्दे का स्थायी समाधान हासिल करने के लिए प्रयास करेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि मोदी के नेतृत्व में नई सरकार कश्मीर में विश्वास में कमी और अलगाव के कारणों को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाएगी तथा क्षेत्र में छह दशक से अधिक समय से मौजूद समस्या के स्थायी हल ढूंढने के लिए प्रयास करेगी.’’