नयी दिल्ली : राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशाना साधने के बाद कांग्रेस ने बुधवार को पलटवार किया और कहा कि कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने ‘40 साल के इंतजारवाली जो कहानी सुनायी वो उनकी खुद की कहानी थी और अचानक से सच्चाई उनके मुंह से निकल गयी.’
दरअसल, मोदी ने बुधवार को एक चुनावी सभा में कहा, ‘ऐसे कई नेता हैं जो 40 साल से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन वह अचानक आये और अपनी दावेदारी रख दी और कहा मैं ही प्रधानमंत्री बनूंगा.’ राहुल गांधी पर मोदी का यह हमला उनकी प्रधानमंत्री बनने संबंधी टिप्पणी के बाद आया है. राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा था कि अगर वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी ‘सबसे बड़ी’ पार्टी के तौर पर उभरती है तो वह प्रधानमंत्री पद स्वीकार करने के लिए तैयार हैं. मोदी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘वह (प्रधानमंत्री) चार साल से कहानी सुना रहे हैं.
बुधवार को फिर एक कहानी सुनायी. कभी-कभी इंसान के मुंह से अपने ही बारे में सच्चाई निकल जाती है. मोदीजी के साथ ऐसा ही हुआ है. उन्होंने अपने बारे में सच्चाई खुद कह दी.’ खेड़ा ने कहा, ‘आखिर 40 साल तक कौन इंतजार किया. सबको पता है कि आडवाणीजी और मुरली मनोहर जोशीजी ने इंतजार किया. मोदीजी आये और आगे निकल गये. त्रिपुरा में सबने मंच पर देखा कि उन्होंने आडवाणीजी का नमस्कार भी स्वीकार नहीं किया.’ खेड़ा ने आरोप लगाया कि जबसे यह सरकार आयी है तबसे देश भर में घृणा अपराध बढ़े हैं और जब सच्चाई सामने आती है तो प्रधानमंत्री भूतकाल में चले जाते हैं.