नयी दिल्ली : केंद्र में सरकार बनाने की कवायद में तेजी आने के बीच भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज भाजपा नेताओं के साथ चर्चा की. मोदी ने अपने करीबी सहयोगी अमित शाह, पार्टी महासचिव जे पी नड्डा, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा और बिहार के प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान के साथ बैठक की.
पार्टी सूत्रों ने कहा कि समझा जाता है कि चर्चा के दौरान नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार में उत्पन्न राजनीतिक घटनाक्रमों पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि भाजपा अभी इस पर देखो और इंतजार करो की नीति पर काम कर रही है क्योंकि जदयू विधायक दल की बैठक होनी है जिसमें नेता का चयन होगा.
बहरहाल, 20 मई को मोदी को औपचारिक रुप से भाजपा संसदीय पार्टी के नेता के रुप में चुना जायेगा जिसके बाद वह प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. भाजपा आध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि राजग सहयोगियों की उसी दिन बैठक होगी जिसमें गठबंधन के नेता का भी चयन होगा. गौरतलब है कि दिल्ली में कल आने पर मोदी का शानदार स्वागत किया गया और इसके बाद वह गंगा आरती के लिए वाराणसी भी गए और कल शाम को दिल्ली वापस लौट आए.