चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि वह उनकी सरकार और अपने राज्य के बीच सार्थक सहयोग को लेकर उत्सुक हैं.
उन्होंने मोदी को लिखे अर्ध आधिकारिक (डीओ) पत्र में कहा, ‘‘मैं 16 वीं लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के लिए आपको बधाई देती हूं. मैं आप और आपके नेतृत्व में बनने वाली सरकार को शुभकामना देती हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह केंद्र और राज्य सरकार के बीच सार्थक सहयोग के युग को लेकर उत्सुक हैं.’’ जयललिता का 16 मई का पत्र राज्य सरकार ने आज जारी किया.
अन्नाद्रमुक प्रमुख और मोदी के बीच अच्छे संबंध होने की बात कही जाती है. दोनों नेताओं ने क्रमश: साल 2011 और 2012 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद एक-दूसरे के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया. दोनों पार्टियों ने हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के अंतिम के चरणों में एक-दूसरे पर हमला किया था.
जयललिता ने खासतौर पर दावा किया था कि उनका राज्य विकास सूचकांक के मामले में गुजरात से आगे है. उन्होंने गुजरात के विकास के दावे को मिथक बताया था. इसका भाजपा की राज्य इकाई ने प्रत्युत्तर दिया था. मोदी ने भाजपा नीत राजग को अपनी तरफ से तमिलनाडु में अन्नाद्रुमक और द्रमुक के ‘उपयुक्त विकल्प’ के तौर पर पेश किया था.