24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनाथ ने वाजपेयी को पीछे छोड़ा

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने लखनऊ लोकसभा सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीत के अंतर को पार कर लिया मगर वह मत प्रतिशत के मामले में उन्हें पछाड़ने से चूक गये. सिंह ने लखनउ लोकसभा सीट से अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी […]

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने लखनऊ लोकसभा सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीत के अंतर को पार कर लिया मगर वह मत प्रतिशत के मामले में उन्हें पछाड़ने से चूक गये.

सिंह ने लखनउ लोकसभा सीट से अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी को दो लाख 72 हजार 749 मतों से हराकर वाजपेयी के वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में दो लाख 18 हजार मतों के जीत के रिकार्ड को तोड़ दिया.

सिंह हालांकि मत प्रतिशत हासिल करने के मामले में वाजपेयी के रिकार्ड को नहीं तोड़ पाये. उन्हें कुल 10 लाख छह हजार 483 मतों का 55 . 7 प्रतिशत हिस्सा प्राप्त हुआ जबकि वाजपेयी ने वर्ष 1998 के लोकसभा चुनाव में लखनउ से कुल मतों का 57 . 82 फीसदी हिस्सा हासिल किया था.

जहां तक सर्वाधिक मत प्रतिशत का सवाल है तो सबसे शानदार जीत उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा ने वर्ष 1977 में भारतीय लोकदल के टिकट पर हासिल की। देश में आपातकाल के बाद हुए पहले चुनाव में बहुगुणा को कुल मतों का 72 . 99 फीसद हिस्सा मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें