भुवनेश्वर : बीजू जनता दल (बीजद) ने आज कहा कि उन्हें केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार में शामिल होने का कोई भी निमंत्रण नहीं मिला है. बीजद नेता पिनाकी मिश्रा ने कहा, हमारे लिए राजग में शामिल होने का कोई अवसर नहीं है, हम उनकी तरफ से आमंत्रित नहीं हैं. हमारे नेता नवीन पटनायक (मुख्यमंत्री) ने यह स्पष्ट कर दिया है. हम केंद्र में सरकार के विरोध में नहीं हैं. मिश्रा ने उडीसा में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के नुकसान के लिए उसकी दूरदर्शिता की कमी को दोषी ठहराया.
उन्होंने कहा, पिछले दस सालों के दौरान केंद्र में कांग्रेस की सरकार का रवैया हमारे प्रति विरोधात्मक था. उन्होंने ओडिशा के प्रति दुश्मनी दिखाई. कांग्रेस बिल्कुल भी दूर की चीजों पर ध्यान नहीं दे रही थी. राज्य में 21 लोकसभा सीटों में 17 पर बीजद, तीन पर भाजपा और एक पर कांग्रेस आगे है.