-प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नरेंद्र मोदी को फोन करके चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के लिए बधाई दी.
-द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने भाजपा और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को ‘बडी जीत’ के लिए बधाई दी.
-मैं नई सरकार को शुभकामना देती हूं, मैं नये प्रधानमंत्री को भी शुभकामनाएं देती हूं : जयललिता
* करुणा ने हार स्वीकार की, मोदी को बधाई दी
नयी दिल्ली/ रायपुर :छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने देश में भारतीय जनता पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी तथा देश की जनता को बधाई दी। साथ ही उन्होंने मीडिया को भी बधाई दी. सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है और देश की जनता ने विकास के नाम पर मोदी को चुना है.
उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब देश में तथा छत्तीसगढ में भारतीय जनता पार्टी की एक साथ सरकार बन रही है. यह छत्तीसगढ के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री सिंह ने कहा कि इस चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कडी मेहनत की, कार्यकर्ताओं में नया जोश फूंका तथा विकास के नाम पर लोगों ने मोदी और भारतीय जनता पार्टी को चुना.
रमन सिंह ने इस दौरान मीडिया को भी बधाई दी और कहा कि चुनाव के जो रुझान मिल रहे हैं, उनसे आने वाली तस्वीर लगभग साफ हो गई है और उन लोगों को भी जवाब मिल गया है जो मीडिया को बिकाउ कह रहे थे। मीडिया ने सच्चाई के साथ आंकडों को जनता के सामने रखा जो आज सबके सामने है.
लोकसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन करने के लिए पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को बधाई दी.
सिंह ने मोदी को फोन करके पार्टी को अभूतपूर्व सफलता मिलने की संभावना जताई और कहा कि पार्टी के पक्ष में जबर्दस्त लहर है.ट्वीट पर उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए मोदी को फोन पर बधाई दी. रुझान बता रहे हैं कि जबर्दस्त विजय मिलेगी.
* आडवाणी ने मोदी को दी बधाई
भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को फोन पर बधाई दी. पार्टी की जीत दर्शाने वाले लोकसभा चुनावों के रुझान आने के तत्काल बाद आडवाणी ने मोदी को अहमदाबाद फोन किया और बधाई दी.
दोनों नेताओं ने कुछ देर बात की. मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर शुरुआत में आडवाणी खुश नहीं थे लेकिन उन्होंने इस बार भाजपा के प्रदर्शन को अप्रत्याशित बताया. मोदी को जब पिछले साल प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था तो आडवाणी 13 सितंबर को संसदीय बोर्ड की किसी महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हुए थे.
पिछले साल जून में आडवाणी गोवा में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे, जिसमें मोदी को प्रचार समिति की कमान सौंपी गयी थी. इसके बाद उन्होंने विरोधस्वरुप पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. अगले ही दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया. इस बीच संघ और भाजपा नेता अगली सरकार में आडवाणी की भूमिका को लेकर बातचीत कर रहे हैं. भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी मोदी को टेलीफोन कर बधाई दी.
* करुणा ने हार स्वीकार की, मोदी को बधाई दी
लोकसभा चुनाव में द्रमुक के लगभग सफाया होने के बाद द्रमुक के प्रमुख एम करुणानिधि ने आज कहा कि वह लोगों का विश्वास जीतने के लिए काम करना जारी रखेंगे. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को बड़ी जीत के लिए बधाई दी.
करुणानिधि ने एक बयान में कहा, मैं अपनी और द्रमुक की ओर से भाजपा एवं नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं. वह एक राजनेता हैं. द्रमुक का लोकसभा चुनाव का काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. करुणानिधि ने कहा, द्रमुक जनादेश को सिर झुकाकर स्वीकार करती है. हम इस तरह की पराजय का पहले भी सामना कर चुके हैं.