अगरतला : त्रिपुरा पूर्व (अनुसूचित जनजाति) निर्वाचन क्षेत्र से माकपा के जितेंद्र चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सचित्र देबबर्मा को 4,84,358 मतों के अंतर से करारी शिकस्त दी. चौधरी को 6,23,771 मत मिले जबकि देबबर्मा को 1,39,413 मत मिले. त्रिपुरा पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से माकपा प्रत्याशी शंकर प्रसाद दत्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस प्रत्याशी अरुणोदय साहा को 5,03,486 मतों के अंतर से पराजित किया. दत्ता को 6,71,665 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी साहा को 1,68,179 मत मिले.
मिजोरम की एकमात्र लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा कायम
एजल : मिजोरम की एकमात्र लोकसभा सीट से मौजूदा लोकसभा सदस्य कांग्रेस के सीएल रुआला ने अपनी सीट बरकरार रखी और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राबर्ट रोमाविया रोयते को पराजित किया. रोयते आठ विपक्षी दलों के गठबंधन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट से उम्मीदवार थे. रुआला ने यह सीट 11,361 मतों के अंतर से जीती.
कांग्रेस ने मणिपुर की दोनों सीटों पर अपना कब्जा कायम रखा
इंफाल : कांग्रेस ने मणिपुर की दोनों संसदीय सीटों पर अपना कब्जा बरकरार रखा और आंतरिक मणिपुर तथा बाहरी मणिपुर दोनों सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.आंतरिक मणिपुर सीट से मौजूदा सांसद टोकचोम मैन्या ने भाकपा प्रत्याशी मोइरंगथेम नारा को एक लाख से ज्यादा मतों के अंतर से हराया. बाहरी मणिपुर सीट पर कांग्रेस के थांगसो बाइते ने नगा पीपुल्स फ्रंट के सोसो लोरहो को करीब 15 हजार मतों के अंतर से पराजित किया.