अहमदाबाद:लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी की जीत की दुआ मांगनेवाली उनकी पत्नी जशोदा बेन गुजरात के मशहूर अंबा शक्तिपीठ में पूजा करना चाहती हैं. उत्तरी गुजरात स्थित अंबाजी शक्तिपीठ की बड़ी मान्यता है. जशोदा बेन ने अपने पति से मिलन की आस में पिछले चार दशक से चावल और उससे बनी चीजें त्यागी हुई हैं.
गुजरात के ऊंझा में रहनेवाले जशोदा बेन के भाई अशोक मोदी ने बताया कि उनकी बहन मोदी के साथ अंबाजी में पूजा करना चाहती हैं. अशोक ने कहा कि यह तभी होगा, जब नरेंद्र मोदी इसके लिए राजी होते हैं. अशोक ने आगे कहा कि हमें मोदी की क्षमताओं पर पूरा यकीन है, इसलिए हमें उनके लिए कभी कोई विशेष पूजा की जरूरत महसूस नहीं हुई.
हालांकि, अगर वह राजी होते हैं, तो हम साथ में अंबाजी में पूजा करना चाहते हैं. अशोक बताते हैं कि पति से मिलन की आस में उनकी बहन ने पिछले 40 साल से चावल चखा तक नहीं है. वह इस जन्म में नहीं, तो अगले जन्म में नरेंद्र मोदी से मिलन की आस पाले हुई हैं. मालूम हो कि नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते हुए हलफनामे में पहली बार जशोदा बेन को अपनी पत्नी स्वीकार किया था. जशोदा बेन ने 30 अप्रैल को महेसाणा में अपना वोट डाला था.