24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीटीवी-हंसा एक्जिट पोलः राजग को 279 सीटें, कांग्रेस को 79

नयी दिल्ली: एनडीटीवी- हंसा एक्जिट पोल में 543 सदस्यीय लोकसभा में राजग को 279 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है जबकि भाजपा अभी तक के सर्वोच्च 235 सीट तक पहुंच सकती है. बुधवार रात जारी एक्जिट पोल में संप्रग को 103 सीटें दी गयी हैं जिसमें कांग्रेस को 79 मिलने का अनुमान जताया गया […]

नयी दिल्ली: एनडीटीवी- हंसा एक्जिट पोल में 543 सदस्यीय लोकसभा में राजग को 279 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है जबकि भाजपा अभी तक के सर्वोच्च 235 सीट तक पहुंच सकती है. बुधवार रात जारी एक्जिट पोल में संप्रग को 103 सीटें दी गयी हैं जिसमें कांग्रेस को 79 मिलने का अनुमान जताया गया है जो अबतक का उसका सबसे खराब प्रदर्शन होगा. अन्नाद्रमुक और तृणमूल कांग्रेस 32 और 30 सीटों के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर दिखाया गया है.

अन्य में गैर राजग और गैर संप्रग क्षेत्रीय पार्टियां तथा वाम दल हैं जिन्हें 116 सीटें मिलती दिख रही हैं. सीएनएन-आइबीएन ने भी आज अपने अंतिम आकडे जारी किये. उसमें राजग को 270.282 से संसोधित कर 274.286 दिखाया गया है. भाजपा के अपने बूते ही 230.242 सीटें जीतने की उम्मीद है.

चैनल ने कहा कि उसके आकडों में बदलाव इसलिये है कि उसने 12 मई को जारी आकडों में पूर्वोत्तर राज्यों के आकडों को शामिल नहीं किया था जिसमें राजग को 270.282 सीटें दे गयी थी. इसका संप्रग के बारे में अंतिम आकलन 92.102 सीटों पर बरकरार है.

एनडीटीवी पोल में कहा गया है कि नरेन्द्र मोदी नीत भाजपा 80 में से 56 सीटें जीतकर उत्तर प्रदेश में परचम लहाराने जा रही है और बिहार में यह 40 में से 22 सीटों पर विजयी रहेगी. उत्तर प्रदेश में शासन कर रही सपा तथा उसकी प्रतिद्वन्दी बसपा को क्रमश: 12 और आठ सीटें मिलने की बात कही गयी है.

मतदान के खत्म होने के बाद 12 मई को जारी कई एक्जिट पोल में राजग को विजेता दिखाया गया था जिसमें इसके खाते में 249 से 290 के बीच सीटें थीं. कांग्रेस नीत संप्रग को 101 से 148 सीटों पर सिमटते दिखाया गया था जबकि अन्य को 146 से 156 के बीच बताया गया. एनडीटीवी-हंसा पोल में भाजपा और इसके सहयोगियों को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ के अलावा गुजरात ,महाराष्ट्र और राजस्थान में बडा फायदा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें