18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 मई को दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक

गांधीनगर: भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद 17 मई को दिल्ली में बुलाई गई है. इसमें नरेंद्र मोदी को भाजपा और राजग संसदीय पार्टियों का नेता चुनने के लिए यथाशीघ्र बैठक बुलाने के समय को अंतिम रुप दिया जाएगा. भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मोदी के आवास […]

गांधीनगर: भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद 17 मई को दिल्ली में बुलाई गई है. इसमें नरेंद्र मोदी को भाजपा और राजग संसदीय पार्टियों का नेता चुनने के लिए यथाशीघ्र बैठक बुलाने के समय को अंतिम रुप दिया जाएगा.

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मोदी के आवास पर पार्टी के कोर ग्रुप के नेताओं की तीन घंटे की बैठक के बाद देर रात संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘मैंने नरेंद्रभाई से 17 को दिल्ली आने को कहा है. मैं संसदीय बोर्ड की बैठक उस दिन बुलाउंगा ताकि औपचारिक तौर पर नरेंद्रभाई को हमारा नेता निर्वाचित करने के लिए भाजपा संसदीय दल की यथाशीघ्र बैठक बुलाने की तारीख पर फैसला कर सकें.’’ राजनाथ ने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता अगली सरकार में क्या भूमिका निभाएंगे इसपर भी फैसला किया जाएगा. उन्होंने इस मुद्दे पर भाजपा नेताओं के बीच किसी भी प्रकार का दरार होने की बातों का खंडन किया.

गौरतलब है कि भाजपा संसदीय बोर्ड भाजपा का निर्णय करने वाला सर्वोच्च मंच है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के बारे में भी फैसला भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में किया जाएगा. राजनाथ के अतिरिक्त कोर ग्रुप में मोदी, अरुण जेटली और नितिन गडकरी हैं.

सिंह ने कहा, ‘‘मैं राजग के सभी सहयोगी दलों से अनुरोध करुंगा कि वे अपना समर्थन दें. उन्होंने हमें समर्थन दिया है क्योंकि वे हमारे सहयोगी दल हैं —-लेकिन उनकी मौजूदगी में उन्हें :मोदी: को औपचारिक तौर पर नेता निर्वाचित किया जाना चाहिए.’’ भाजपा सूत्रों ने यहां बताया कि मोदी 16 मई को मतगणना के दिन यहां रहेंगे और नतीजे आने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

उन्होंने बताया कि 17 मई को मोदी वाराणसी की जनता का आभार प्रकट करने के लिए वहां जाएंगे और दोपहर में दिल्ली पहुंचेंगे. राजनाथ सिंह ने कहा कि राजग और भाजपा को अपने दम पर स्पष्ट बहुमत मिलेगा और उनके प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बदलने का कोई सवाल नहीं है.

यह पूछे जाने पर कि अगर राजग को बहुमत नहीं मिलता है तो क्या किसी और व्यक्ति के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर उभरने की संभावना है तो सिंह ने कहा, ‘‘क्यों हम इसपर विश्वास करें कि भाजपा को बहुमत नहीं मिलेगा. एक्जिट पोल के नतीजे संकेत देते हैं कि भाजपा नीत राजग को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. मैं साफ कर देना चाहता हूं कि नरेंद्रभाई मोदी अगला प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.’’

राकांपा, बीजद या अन्नाद्रमुक का समर्थन लेने के सवाल पर राजनाथ ने कहा, ‘‘राजग इस विशाल देश को चलाने के लिए अधिक से अधिक लोगों का मिलने वाले समर्थन का स्वागत करेगी. सरकार को चलाने के लिए 272 के जादुई आंकडे की आवश्यकता है लेकिन इस देश को चलाने के लिए हमें सबके समर्थन की आवश्यकता है.’’ अगली सरकार में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘कौन क्या भूमिका निभाएगा उसपर फैसला संसदीय बोर्ड की बैठक में किया जाएगा.’’

आडवाणी को राजग का अगला अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर सिंह ने कहा, ‘‘आडवाणी जी हमारे वरिष्ठ नेता हैं—-वह हमारे मार्गदर्शक हैं—-जो भी फैसला हम करेंगे, उसे हम सर्वसम्मति से करेंगे.’’ उन्होंने पार्टी में किसी भी तरह के अनबन से इंकार किया. उन्होंने कहा कि ये सारी बातें ‘गलत’ हैं.

गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘गुजरात के नए मुख्यमंत्री के मुद्दे पर भी फैसला तब किया जाएगा जब मैं संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाउंगा. हमने संसदीय बोर्ड की बैठक 17 मई को बुलाने का फैसला किया है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें