चेन्नई: भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन :राजग: को अपनी पार्टी का समर्थन देने के बारे में कोई पत्ता नहीं खोलते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने आज कहा कि लोकसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने के बाद ही वह कोई टिप्पणी करेंगी.
नीलगिरि जिले में स्थित कोडानाडु से यहां लौटने के बाद जयललिता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अन्य नागरिकों की तरह मैं भी 16 मई को आने वाले नतीजों की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रही हूं. नतीजे घोषित होने के बाद ही मैं अपनी टिप्पणी करुंगी.’’ तीसरे मोर्च के समर्थन की संभावना के बारे में पूछे जाने पर जयललिता ने कहा, ‘‘ मैं किसी अन्य विषय पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकती.’’ मतदान बाद कराए गए विभिन्न सर्वेक्षणों (एक्जिट पोल) में जयललिता की पार्टी अन्नाद्रमुक को राज्य की 39 में से खासी सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की गयी हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान अन्नाद्रमुक प्रमुख ने गुजरात विकास माडल की आलोचना की थी वहीं नरेंद्र मोदी ने द्रमुक और अन्नाद्रमुक पर हमला बोलते हुए प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया था.