मुरैना (मप्र): जिले के अंबाह पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों के जरिए बीते विधानसभा चुनावों के दौरान अधिग्रहित वाहनों का फर्जी भुगतान लेने आए दो नटवरलाल को कल गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार भिंड निवासी पंकज दुबे व गोविंद पाण्डे ने अपने नाम नीरज शर्मा व संजय परिहार निवासी मुरैना बताकर बीते विधानसभा चुनावों में अधिग्रहित हुए 19 वाहनों के रजिस्ट्रेशन पत्र व वाहन मुक्ति पत्र तहसीलदार अंबाह को प्रस्तुत कर भुगतान करने की कार्रवाई शुरु की। आरोपी युवकों द्वारा प्रस्तुत अधिग्रहित वाहनों की सूची में से सात वाहनों का किराया 42 हजार रुपये का भुगतान पहले ही हो चुका था. तहसील कार्यालय को दोनों युवकों व उनके द्वारा प्रस्तुत कागजातों पर शक हुआ तो मामले की गहन जांच-पडताल की गई.
पुलिस के अनुसार मामला पूर्णत: फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेजों पर आधारित था। दूसरे दिन जब ये युवक भुगतान लेने आये तो इन्हें तहसील कर्मचारियों ने पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि पकडे गये युवकों ने वर्ष 2011 में जिले में संपन्न हुए जल संसाधन विभाग के चुनावों में भी इसी तरीके से फर्जी भुगतान निकालना कबूल किया है. पुलिस दोनों युवकों को धारा 420, 467 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय से रिमांड पर लेने की कार्रवाई कर रही है.