नयी दिल्ली : पिछले सप्ताह दिल्ली के एक व्यक्ति ने 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयरों की खरीदारी की. इस बात का खुलासा इकनॉमिक टाइम्स ने किया है. इस व्यक्ति को सेबी ने नोटिस भेजा है. उस व्यक्ति का नाम संतोष कुमार गर्ग है.
अखबार ने बताया है कि गर्ग ने इससे पहले कभी इतने बड़े पैमाने पर ट्रेडिंग नहीं की थी. सेबी के ऑफिसर ने बताया कि नोटिस में ट्रांजेक्शंस की वजह पूछी गयी है. चूंकि यह मामला बहुत संवेदनशील है इसलिए सेबी के अधिकारियों ने और अधिक जानकारी देने से मना कर दिया. हालांकि शुक्रवार को हुए उक्त ट्रांजेक्शन के बाद सेबी मार्केट पर कड़ी नजर रख रहा है.
शुक्रवार को बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स पहली बार 23,000 का आंकड़ा पार कर गया था. उस दिन सेंसेक्स दिसंबर 2013 के बाद एक दिन में 650 पॉइंट की सबसे ऊंची छलांग लगाकर 22,994 पर बंद हुआ था. एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी शुक्रवार 164 पॉइंट उछलकर 6,858.80 पर बंद हुआ था.