नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी कल यह निर्णय करेगी कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में उसके नेता अरविंद केजरीवाल कहां से चुनाव लड़ेंगे. आम आदमी पार्टी ने कल अपने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी है जिसमें केजरीवाल के चुनाव लड़ने वाले स्थान के बारे में निर्णय किया जाएगा.
पार्टी ने 12 विधानसभा सीटों के लिए छांटे गए 44 संभावित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पहले ही कर दी है जिसमें मनीष सिसोदिया और संजय सिंह शामिल हैं.