17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरठ में तनावपूर्ण शांति, शिक्षण संस्थानों को आज बंद करने का आदेश

मेरठः मेरठ में कल शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई सांप्रदायिक संघर्ष के मद्देनजर एहतियात के तौर पर जिलाधिकारी ने जिले की इंटर तक की सभी सरकारी-गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों को सोमवार को बंद करने के आदेश दिए हैं. संघर्ष के सिलसिले में अब तक 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. क्षेत्र में […]

मेरठः मेरठ में कल शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई सांप्रदायिक संघर्ष के मद्देनजर एहतियात के तौर पर जिलाधिकारी ने जिले की इंटर तक की सभी सरकारी-गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों को सोमवार को बंद करने के आदेश दिए हैं. संघर्ष के सिलसिले में अब तक 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. क्षेत्र में एक प्याउ के निर्माण के दौरान दो संप्रदायों के बीच हुये संघर्ष में सात व्यक्ति घायल हो गये थे. घायलों में एक की हालत नाजुक है.

अपुष्ट खबरों में बताया गया है कि इस संघर्ष में 24 व्यक्ति घायल हो गये हैं. जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 13 तथा 14 मई को सार्वजनिक अवकाश है. इसलिए अब मेरठ की इंटर तक की सभी शिक्षण संस्थाएं बुधवार तक यानी तीन दिन तक बंद रहेंगी.

जिलाधिकारी के अनुसार जिन विद्यालयों में परीक्षाएं चल रही हैं वह विद्यालय अपनी परीक्षाएं 12 मई को कर सकते हैं.रिणवा ने बताया कि नौचंदी मेला 12 मई तक चलना था लेकिन शहर में हुई घटना के कारण अब मेला 11 एवं 12 मई को नहीं लगेगा. नौचंदी मेला को आज ही समाप्त कर दिया गया है.

उधर, अपर जिलाधिकारी नगर एस. के. दूबे ने बताया कि मेरठ नगर में व्याप्त तनाव को देखते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिये तत्काल प्रभाव से कलेक्ट्रेट बचत भवन में कंट्रोल रुम स्थापित कर दिया गया है जिसका टेलीफोन नम्बर 2643976 है. क्षेत्र में भारी संख्या में अर्ध सैनिक बल तथा रैपिड ऐक्शन बल को तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें