24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्वाचन आयोग भाजपा के चुनाव कार्यालय की तरह काम कर रहा है: आजम

चन्दौली: उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आजम खां ने चुनाव आयोग पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह भाजपा के चुनाव कार्यालय की तरह काम कर रहा है और चुनाव परिणाम से पहले ही नरेन्द्र मोदी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बन कर लड रहे हैं जो संविधान का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन […]

चन्दौली: उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आजम खां ने चुनाव आयोग पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह भाजपा के चुनाव कार्यालय की तरह काम कर रहा है और चुनाव परिणाम से पहले ही नरेन्द्र मोदी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बन कर लड रहे हैं जो संविधान का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है.

खां ने कल रात रात संवाददाताओं से बातचीत में मोदी की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव के बाद चुने हुए नेता अपने प्रधानमंत्री को चुनते हैं. यहां पहले से ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनकर चुनाव लड रहे हैं. यह संवैधानिक परम्पराओं का उल्लंघन हैं.’’ उन्होंने आरोप लगाया हुए कहा ‘‘चुनाव आयोग खुलेआम भाजपा का सहयोग कर रहा है और उसे उसके चुनाव दफ्तर की तरह सेवाएं दे रहा है. चुनाव आयोग फिरकापरस्त ताकतों के हाथों की कठपुतली बन गया है.’’

आयोग द्वारा रैलियों और सभाओं में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित किये गये खां ने कहा ‘‘चुनाव आयोग ने हम पर जो कार्रवाई की वह गलत है. हमने उसको सिद्ध कर दिया. उसने हमें नौ अप्रैल को नोटिस दिया जिस पर 11 तारीख को पांच बजे तक जवाब देना था लेकिन हमारा जवाब देखे बगैर दो बजे से पहले हम पर कार्रवाई कर दी गयी. हमारे सारे संवैधानिक अधिकार ले लिये गये.’’ खां ने आजमगढ को आतंकवादियों का ठिकाना बताने सम्बन्धी भाजपा नेता अमित शाह के बयान पर कहा, ‘‘किसी जिले को आतंकवादी जिला घोषित करना गैर-कानूनी है. ऐसा न्यायालय का आदेश है, लेकिन इसके बावजूद चुनाव आयोग ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की. इससे लगता है कि चुनाव आयोग फिरकापरस्त ताकतों के हाथों की कठपुतली बन गया है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें