गांधीनगर: गुजरात की राज्यपाल डॉ. कमला बेनीवाल को पेट दर्द की तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.राज्यपाल की देखरेख कर रहे एक डॉक्टर ने आज बताया कि 87 वर्षीय बेनीवाल को कल रात राजभवन के कर्मचारियों ने गांधीनगर के पास भाट गांव में स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उनकी कई जांच की.
अपोलो अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, ‘‘कल रात उन्हें आंत्रशोथ से जुडी समस्याओं को लेकर हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमने उनकी समस्या का कारण पता लगाने के लिए कई जांच किए. अच्छी बात है कि उन्हें कोई बडी समस्या नहीं है और उन्हें आज शाम तक छुट्टी दे दी जाएगी.’’