पठानकोट : रेलवे पुलिस ने आज दावा किया कि उसने छावनी रेलवे स्टेशन से हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि कल पकडे गए आतंकी की पहचान रविश उल इस्लाम के तौर पर हुई है और वह जम्मू कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला है.
खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने जम्मू जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस में तलाशी अभियान शुरु किया था. पुलिस ने रविश के पास से अमेरिका में बनी दो पिस्तौल, 40 कारतूस, 50,000 रुपये नकद और सिम कार्ड लगे दो मोबाइल फोन बरामद किए. पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक रविश हिज्बुल मुजाहिदीन के साथ काम कर रहा था और पिछले दो साल से उनके लिए हथियार लाता ले जाता था. उसे ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष यहां पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने उसे आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.