नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव का प्रचार समाप्त होते ही प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात यहां संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की और चुनावी परिदृश्य की समीक्षा करने के साथ भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा की.
उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करके मोदी दिल्ली पहुंचे और सीधे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने गये.गुजरात के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘चुनाव की आखिरी रैली को संबोधित करने के बाद अटलजी का आशीर्वाद लेने आया. जब प्रचार शुरु हुआ था तब भी उनसे मिला था. उनसे मिलना हमेशा खास होता है.’’ उसके बाद उन्होंने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की.
सिंह से मिलने के बाद मोदी यहां झंडेवालान में संघ कार्यालय पहुंचे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक भागवत के साथ सुरेश सोनी समेत अन्य पदाधिकारियों से मिले.सूत्रों ने बताया कि चुनाव प्रचार की समीक्षा करने और भविष्य की रणनीति तय करने के लिए संघ नेताओं से मुलाकात हुई.