हैदराबाद: चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश में 29 मतदान केंद्रों पर आगामी 13 मई को फिर से मतदान का आदेश दिया है.
चुनाव आयोग एक आदेश में कहा, ‘‘मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं संबंधित निर्वाचन अधिकारियों की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट तथा उम्मीदवारों की ओर से दी गई शिकायतों के आधार पर आयोग ने इन स्थानों पर फिर से मतदान कराने का आदेश दिया.’’
इन 29 मतदान केंद्रों में से 12 तेलंगाना और शेष सीमांध्र क्षेत्र में हैं. इन स्थानों पर 13 मई को मतदान होगा.