22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरी जन्मभूमि, मोदी की कर्मभूमि बनेगी : राजनाथ

नयी दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि देश कांग्रेस से छुटकारा चाहता है. आज भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यह संदेश दिया कि चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी बनारस सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे. जब संवाददाता सम्मेलन में राजनाथ सिंह से यह पूछा गया कि वे […]

नयी दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि देश कांग्रेस से छुटकारा चाहता है. आज भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यह संदेश दिया कि चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी बनारस सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे. जब संवाददाता सम्मेलन में राजनाथ सिंह से यह पूछा गया कि वे कौन सा सीट छोड़ेंगे, तो राजनाथ ने कहा कि मेरी जन्मभूमि, मोदी की कर्मभूमि बनेगी.

मात्र एक चरण का मतदान बाकी है और देश ने भाजपा के पक्ष में फैसला ले लिया है. विपक्ष हमेशा से भाजपा पर आरोप लगाता है कि हम बांटने की राजनीति करते है लेकिन इस बात को कोई सच्चाई नहीं है. इससे पहले भी पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव हुए थे इस चुनाव में भी भाजपा ने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था और उसे जीत हासिल हुयी.

लोकसभा चुनाव में भी हमारा मुद्दा विकास पर टिका है. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जनता पूरा भरोसा करती है. जिस तरह का जनसमर्थन भाजपा को मिल रहा है यह एतिहासिक है. हम विकास और सुशासन के मुद्दे पर हमेशा से चुनाव लड़ते आये है और आगे भी हमारा मुद्दा यही रहेगा. वोट के ध्रुवीकरण की राजनीति हमेशा से कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां करती रही है. इसलिए उनका जनसमर्थन कम हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें