श्रीनगर : कश्मीर में कुपवाडा जिले के जंगलों में सुरक्षा बलों ने तीन दिन की तलाश के बाद एक आतंकवादी ठिकाना ध्वस्त करके वहां से हथियारों का जखीरा बरामद किया है. एक रक्षा प्रवक्ता ने आज बताया कि सेना और पुलिस ने कुपवाडा के हाफरदा जंगलों में एक सैन्य ठिकाने के बारे में सूचना मिलने के बाद पांच मई को इलाके में एक तलाशी अभियान शुरु किया था.
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने कल आतंकवादी ठिकाना पता लगाया और वहां से गोला बारुद एवं हथियारों का एक जखीरा बरामद किया. सुरक्षा बलों को आतंकवादी ठिकाने से एक पिस्तौल, तीन मैगजीन, 12 चीनी ग्रेनेड, दो दूरबीन, दो दिशा सूचक यंत्र, आरपीजी की तीन गोलियां, दो बम, एक वायरलेस सेट और अन्य सामान मिला.