हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन जनार्दन रेड्डी की आज सुबह यहां निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. रेड्डी (80) को तंत्रिका से संबंधित बीमारी थी जिसका उपचार चल रहा था. उन्होंने सुबह पांच बजे आखिरी सांसे ली. रेड्डी के परिवार में पत्नी और चार बेटे हैं.
रेड्डी आंध्र प्रदेश से वर्तमान राज्यसभा सदस्य थे. वह दिसंबर, 1990 से अक्तूबर, 1992 तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. कई दशक लंबे अपने राजनीतिक कैरियर में उन्होंने राज्य मंत्री और विधायक के तौर पर काम किया.
रेड्डी ने नक्सवादियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया था और वर्ष 2007 में उग्रवादियों द्वारा किए गए जानलेवा हमले में वे बाल बाल बचे भी थे. तेदेपा (तेलुगु देशम पार्टी) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने जनार्दन रेड्डी के निधन पर संवेदना प्रकट की.