22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेश अग्रवाल प्रकरण : राजनीति में अभिनेत्रियों और महिलाओं पर राजनेता क्यों करते हैं अभद्र टिप्पणी?

समाजवादी पार्टी के बड़े नेता रहे नरेश अग्रवाल कल भाजपा में शामिल हो गये. पार्टी ने उनका टिकट काटकर जया बच्चन को दोबारा टिकट दिया, इससे वह नाराज थे. अपनी नाराजगी में उन्होंने कल जया बच्चन पर अभद्र टिप्पणी कर दी. उनकी टिप्पणी का विरोध तो हो ही रहा है, राजनीति भी हो रही है. […]

समाजवादी पार्टी के बड़े नेता रहे नरेश अग्रवाल कल भाजपा में शामिल हो गये. पार्टी ने उनका टिकट काटकर जया बच्चन को दोबारा टिकट दिया, इससे वह नाराज थे. अपनी नाराजगी में उन्होंने कल जया बच्चन पर अभद्र टिप्पणी कर दी. उनकी टिप्पणी का विरोध तो हो ही रहा है, राजनीति भी हो रही है. गौर करने वाली बात यह है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि किसी अभिनेत्री पर किसी राजनेता ने अभद्र टिप्पणी की हो, इससे पहले भी अभिनेत्रियों पर अभद्र टिप्पणियां संसद-विधानसभा और उससे बाहर भी होती रही हैं. भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में विभिन्न क्षेत्रों के लोग संसद और विधानसभा तक पहुंचते हैं, लेकिन देखा यह गया है कि राजनेता दूसरे क्षेत्रों के लोगों खासकर मनोरंजन उद्योग के लोगों को तरजीह नहीं देते और उन्हें हल्के में लेते हैं और उनपर हल्की टिप्पणी भी कर देते हैं. अगर हम राजनेताओं के बयान पर गौर करें, तो जो जानकारी उभरकर सामने आती है, वह यह बताती है कि हमारे राजनेता कई बार महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते आये हैं.

सुशील कुमार शिंदे ने भी की थी जया बच्चन पर अभद्र टिप्पणी
घटना वर्ष 2012 की है संसद में असम हिंसा पर चर्चा हो रही थी. उसी दौरान गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बहस के वक्त जया बच्चन को टोकते हुए कह दिया था-मैडम जरा ध्यान से सुनें. यह कोई फिल्मी मुद्दा नहीं है यह असम का मुद्दा है. शिंदे की इस टिप्पणी पर जया बच्चन ने तीखा विरोध जताया था, हालांकि शिंदे ने माफी मांग ली थी, उनके बयान से यह स्पष्ट होता है कि वे अभिनेत्रियों की समझ पर सवाल उठा रहे थे. शिंदे की टिप्पणी यह साबित करती है कि अभिनेत्रियां संसद में महज शोपीस हैं और अहम मुद्दों पर बोलने का उन्हें कोई हक नहीं.
जब आजम खान ने जयाप्रदा को कहा ‘नाचने वाली’
अभिनेत्री से सांसद बनी जया प्रदा हमेशा से समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता आजम खान के निशाने पर रही है. जया प्रदा ने उनपर यह आरोप भी लगाया था कि चुनाव के दौरान आजम खान ने उनकी अश्लील तसवीर बंटवाई थी. हाल ही में आजम खान ने उन्हें नाचने वाली बताते हुए कहा था कि मैं उसके मुंह लगूंगा तो सियासत कैसे करूंगा.
जब शरद यादव ने स्मृति ईरानी को कहा-जानता हूं आप क्या हैं…
वर्ष 2015 में बीमा बिल पर बहस के दौरान अचानक ही शरद यादव ने दक्षिण भारतीय महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी. इसपर जब भाजपा सांसद स्मृति ने विरोध किया था, तो शरद यादव ने उन्हें टोकते हुए कहा था कि मैं बहस के लिए तैयार हूं मैंने कुछ गलत नहीं कहा और आप क्या हैं मैं यह अच्छी तरह जानता हूं. शरद यादव की यह टिप्पणी स्मृति के निजी जीवन से संबंधित थी. शरद यादव ने तो महिला आरक्षण विधेयक पर बहस के दौरान यह कह दिया था कि इससे सिर्फ ‘परकटी’ महिलाएं ही संसद में आयेंगी, ग्रामीण महिेलाओं को इससे कोई लाभ नहीं मिलेगा.
दिग्विजय सिंह ने मीनाक्षी नटराजन को बताया सौ टका टंच माल
वर्ष 2013 में मंदसौर में आयोजित एक जनसभा में दिग्विजय सिंह ने अपनी ही पार्टी की सांसद मीनाक्षी नटराजन को सौ टका टंच माल बता दिया था. मीनाक्षी नटराजन राहुल गांधी की काफी करीबी मानी जाती है और वह जनसभा में मौजूद थीं. दिग्विजय सिंह ने यह शब्द उनकी तारीफ में कहे थे.

नहीं मिला राज्यसभा का टिकट, तो सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए नरेश अग्रवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें