मुंबई : एनएसईएल घोटाला मामले में कल गिरफ्तार किए गए फाइनेंशियल टैक्नोलोजीज एंड मल्टी कमोडिटीज एक्सचेंज (एमसीएक्स) के प्रमोटर जिग्नेश शाह को उसी लॉकअप में रखा गया है जिसमें कभी 26/11 मुंबई हमले के आतंकवादियों अजमल कसाब और अबू जंदल को रखा गया था.
पुलिस कमीश्नरेट परिसर के भीतर तीन मंजिला इमारत में शाह का पूछताछ कक्ष सह शयनकक्ष स्थित है. इमारत की पहली मंजिल पर यह वही लॉकअप है जिसमें 26/11 के हमलावर अजमल कसाब और उसके सहयोगी अबु जंदल को अलग-अलग समय में पूछताछ के दौरान रखा गया था.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लॉकअप के भीतर कोई पंखा या तकिया नहीं है. 5600 करोड़ रुपये के एनएसइएल घोटाले में गिरफ्तार शाह को दोपहर में और रात में भोजन परोसा गया. इसके अलावा उन्हें सुबह में और बीती शाम चाय भी दी गयी. अधिकारी ने इसके साथ ही बताया कि उन्हें चावल, रोटी, दाल तथा रसे वाली सब्जी दी गयी. शाह ने लाकअप में बहुत अधिक बातचीत नहीं की.लॉकअप को किसी आरोपी को रखने के लिए सर्वाधिक सुरक्षित स्थान समझा जाता है क्योंकि वहां किसी नागरिक या आगंतुक को प्रवेश की अनुमति नहीं होती.