24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजन का रिकार्ड बेहतरीन, रिजर्व बैंक गवर्नर के पद पर बने रहना चाहिये : चिदंबरम

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन का रिकार्ड काफी अच्छा है और केंद्र में आने वाली नई सरकार को उनकी नियुक्ति का सम्मान करना चाहिये.चिदंबरम ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में कहा, ‘‘गवर्नर . की नियुक्ति उनके उत्कृष्ट रिकार्ड, बेहतरीन अकादमिक ज्ञान, उनकी प्रतिष्ठा और दूसरे […]

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन का रिकार्ड काफी अच्छा है और केंद्र में आने वाली नई सरकार को उनकी नियुक्ति का सम्मान करना चाहिये.चिदंबरम ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में कहा, ‘‘गवर्नर . की नियुक्ति उनके उत्कृष्ट रिकार्ड, बेहतरीन अकादमिक ज्ञान, उनकी प्रतिष्ठा और दूसरे प्रतिष्ठानों में पहले के उनके कामकाज के आधार पर की गई. अगली सरकार को उनकी इस नियुक्ति का सम्मान करना चाहिये.’’

चिदंबरम का यह वक्तव्य इन अटकलों के बीच आया है कि आम चुनाव के बाद यदि केंद्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सत्ता में आता है तो रिजर्व बैंक गवर्नर को बदला जा सकता है. नौ चरणों में जारी आम चुनाव के आठ चरण पूरे हो चुके हैं और 12 मई को नौवें चरण का मतदान है. चुनाव परिणाम 16 मई को आयेंगे. अर्थशास्त्र के क्षेत्र में लंबा अनुभव रखने वाले राजन की रिजर्व बैंक गवर्नर के पद पर 4 सितंबर को नियुक्ति की गई. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) ने तीन साल के लिये राजन की यह नियुक्ति की है.

राजन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष :आईएमएफ: में मुख्य अर्थशास्त्री और शोध निदेशक रह चुके हैं. इससे पहले वह शिकागो विश्वविद्यालय के बूथ स्कूल में वित्त के प्रोफेसर भी रह चुके हैं.मौद्रिक नीति पर पूछे गये एक सवाल पर चिदंबरम ने कहा कि रिजर्व बैंक को मूलय स्थिरता और वृद्धि दोनों पर गौर करना होगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक अब इसको लेकर अधिक सचेत है. रुपये की विनिमय दर के बारे में वित्त मंत्री ने कहा कि प्रति डालर 60 रुपये का भाव भारतीय मुद्रा की ‘‘सही कीमत’’ है. हालांकि, उन्होंने कहा कि रुपये का मूल्य बाजार द्वारा तय किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें