नयी दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के चुनाव आयोग पर किये गये हमले पर वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पलटवार करते हुए कहा, आयोग ने अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा, मोदी को वाराणसी में रैली की इजाजत नहीं देकर चुनाव आयोग ने अच्छा काम किया.
गौरतलब हो कि मोदी को वाराणसी में रैली के साथ- साथ गंगा आरती में शामिल होने की भी इजाजत नहीं दी गयी है. चुनाव अधिकारी निष्पक्ष नहीं है. हम चुनाव अधिकारी के तबादले की मांग करते है. निर्वाचन आयोग द्वारा नरेन्द्र मोदी को भाजपा के पसंदीदा स्थल पर रैली की अनुमति देने से इंकार किए जाने के बाद भगवा पार्टी की आयोग से तगडी ठन गयी है.