शोधकर्ता एक ऐसी तकनीक विकसित कर रहे हैं, जिसके जरिये शरीर की गरमी से बिजली उत्पन्न कर, उसका इस्तेमाल स्मार्टफोन चार्ज करने में किया जा सकेगा. दक्षिण कोरिया स्थित कोरिया एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (केएआइएसटी) के प्रोफेसर ब्युंग जिन शो की टीम थर्मो इलेक्ट्रिक (टीइ) जनरेटर पर काम कर रही है.
यह छोटा और लचीला जनरेटर शीशे और कपड़े से बना है. फिलहाल इससे छोटे सेंसर चार्ज किये जा सकते हैं. प्रोफेसर शो ने बताया, मोबाइल फोन इलेक्ट्रिकल सेंसर की तुलना में अधिक बिजली लेते हैं. मौजूदा समय में हम ऐसी तकनीक विकसित कर रहे हैं, जो चिकित्सीय सेंसरों को बिजली प्रदान कर सके. इसके बाद हम टीइ जनरेटर द्वारा स्मार्टफोन को चार्ज करने पर काम करेंगे. यह जनरेटर बिजली उत्पन्न करने के लिए त्वचा और हवा के बीच मौजूद तापमान के कम लेकिन अंतर का इस्तेमाल करता है.