चेन्नई : केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की शनिवार तड़के तबीयत खराब हो गयी. उन्हें तबीयत खराब होने की शिकायत के बाद चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अभी तक अस्पताल की ओर से कोई सूचना जारी नहीं की गयी है, लेकिन डॉक्टरों ने इस बात की जानकारी दी है कि संक्रामक रोगों के एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम उनकी देख-रेख कर रही है.
इसे भी पढ़ें : प्रिया प्रकाश के समर्थन में आये केरल सीएम, बोले- असहिष्णुता बर्दाश्त नहीं की जायेगी
पिनाराई विजयन की उम्र 72 साल है. शुक्रवार को विजयन ने आदिवासी युवक मधु चिंदकी के घर का दौरा किया था. उन्होंने मधु चिंदकी के परिवार को इस बात का आश्वासन दिया कि जिन्होंने भी उसकी हत्या की है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आदिवासी युवक मधु चिंदकी को भीड़ ने कुछ खाने का सामान चोरी करने के आरोप में मार दिया था.