22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौरी लंकेश मर्डर केस : एसआईटी ने हथियार व्यापारी केटी नवीन को हिरासत में लिया, खुल सकता है बड़ा राज

बेंगलुरु : पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रही एसआईटी ने केटी नवीन कुमार को हिरासत में ले लिया है. हथियारों के व्यापारी केटी नवीन को कर्नाटक पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच की टीम ने 18 फरवरी को मैजेस्टिक बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था. कर्नाटक पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार […]

बेंगलुरु : पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रही एसआईटी ने केटी नवीन कुमार को हिरासत में ले लिया है. हथियारों के व्यापारी केटी नवीन को कर्नाटक पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच की टीम ने 18 फरवरी को मैजेस्टिक बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था. कर्नाटक पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार संदिग्ध आरोपी केटी नवीन कुमार ने पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जो असली हत्यारों तक पहुंचने में पुलिस की बड़ी मदद कर सकती है.

इसे भी पढ़ें : गौरी लंकेश हत्याकांड: आपत्तिजनक ट्वीट पर भाजपा की सफाई, पीएम मोदी का फॉलो करना कैरेक्टर सर्टिफिकेट नहीं

मैसूर के पास मंडया का रहने वाला केटी सुनील कुमार बेंगलुरु अवैध असलहा बेचने की फिराक में आया था. विशेष जांच दल के डीसीपी एमएन अनुचेथ ने बताया कि नवीन कुमार को एसआईटी ने अपनी हिरासत में पूछताछ के लिए लिया है.

मीडिया की खबरों के अनुसार, नवीन कुमार के उग्र हिंदू संगठनों से काफी करीबी संबंध हैं और हिंदू देवी-देवताओं के अपमान को लेकर वह गौरी लंकेश से काफी नाराज भी था. उसने हत्या में शामिल आरोपियों की टारगेट प्रैक्टिस करवाने में भी मदद की थी. टीम का दावा है कि नवीन को तब गिरफ्तार किया गया, जब वह अवैध हथियारों का सौदा करने की फिराक में पहुंचा था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्नाटक पुलिस का दावा है कि केटी नवीन कुमार ने पुछताछ में कुछ अहम जानकारी दी है, जिसके माध्यम से गौरी लंकेश के हत्यारों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है. इसी कारण एसआईटी ने उसे अपनी हिरासत में लिया है. 55 साल की वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की पिछले साल 5 सितंबर को उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें