नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज नरेन्द्र मोदी पर गुजरात में मीडिया की आजादी को नष्ट करने का आरोप लगाया और साथ ही राजनीति को अपराधियों से मुक्त कराने के उनके वादे पर सवाल खडा किया. कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार द्वारा तीन मार्च को विश्व प्रेस फ्रीडम दिवस के मौके पर पत्रकारों को दी गई शुभकामना पर कटाक्ष किया और कहा कि गुजरात में मोदी का राज असहिष्णुता का बेमिसाल प्रतीक है जो भारत के इतिहास में किसी और राज्य में नहीं देखा गया.
उन्होंने कहा कि गुजरात में मीडियाकर्मियों के खिलाफ देशद्रोह मामले के अनेक उदाहरण है. सिब्बल ने कहा कि मोदी को जब भी अवसर मिला उन्होंने प्रेस की आजादी को नष्ट किया.उन्होंने मोदी के उस दावे का भी माखौल उडाने का प्रयास किया कि वह संसद को अपराधियों से मुक्त करायेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी अपने राज्य में खुद अपराधियों को अंगीकार किये हुए हैं. सिब्बल ने कहा कि अमित शाह सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड मामले में अभियुक्त है और बाबूभाई बुखारिया और पुरुषोत्तम सोलंकी अभी भी उनके मंत्रिमंडल में बने हुए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने मोदी पर चुनाव आयोग को उनके खिलाफ एक और मामला दर्ज करने की चुनौती देने के लिए भी निशाना साधा.