27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिदंबरम ने कहा, नयी सरकार राजन की नियुक्ति का सम्मान करना चाहिए

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि आम चुनाव बाद बनने वाली नई सरकार को रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन की नियुक्ति का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि उनका चयन उनकी प्रतिष्ठा के आधार पर किया गया है. चिदंबरम ने अस्ताना (कजाकिस्तान) में कहा, ‘‘केंद्रीय बैंक के गवर्नर की नियुक्ति उनकी प्रतिष्ठा […]

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि आम चुनाव बाद बनने वाली नई सरकार को रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन की नियुक्ति का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि उनका चयन उनकी प्रतिष्ठा के आधार पर किया गया है.

चिदंबरम ने अस्ताना (कजाकिस्तान) में कहा, ‘‘केंद्रीय बैंक के गवर्नर की नियुक्ति उनकी प्रतिष्ठा के आधार पर की गई है. हर सरकार को उनकी नियुक्ति का सम्मान करना चाहिए.’’ अस्ताना में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के सालाना सम्मेलन के मौके पर चिदंबरम ने ब्लूमबर्ग से अलग से यह बात कही. उनका यह बयान इन अनुमानों के बाद आया है कि भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का प्रदर्शन लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अगुवाई वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन से अच्छा रहेगा. इस तरह की अटकलें चल रही हैं कि राजग यदि सत्ता में आता है, तो वह नहीं चाहेगा कि राजन गवर्नर के रुप में बने रहें.

पिछले महीने राजन ने भाजपा के साथ अपने मतभेदों को मीडिया की अटकल करार दिया है. उल्लेखनीय है कि कई भाजपा नेता मौजूदा आर्थिक सुस्ती के दौर में राजन की नीतियों पर सवाल उठा चुके हैं. अपने आठ माह के कार्यकाल में राजन ने नीतिगत दरों में तीन बार 0.25 फीसद की बढोतरी की है.अस्ताना में सीएनबीसी के साथ साक्षात्कार में चिदंबरम ने कहा, ‘‘मैंने पिछले 12 माह में रिजर्व बैंक से ज्यादा बोझ उठाया है. राजकोषीय मोर्चे पर जो करने की जरुरत थी वह मैंने किया. केंद्रीय बैंक ने मौद्रिक मोर्चे पर जो करने की जरुरत थी, किया. अब हमें आपूर्ति पक्ष की अडचनों को दूर करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें