अमृतसर: भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने आज कहा कि अमेठी के साथ राहुल गांधी का संबंध ‘नाममात्र’ का है और यह देश के सबसे पिछडे क्षेत्रों में एक बना हुआ है.जेटली ने अपने ब्लॉग में कहा है, ‘‘दशकों से एक परिवार का गढ बने होने के बावजूद राहुल गांधी का अमेठी से संबंध नाममात्र का है और यह एक सबसे पिछडे क्षेत्रों में एक बना हुआ है.’अमेठी के बारे में अपने विचार जाहिर करते हुए जेटली ने कहा कि अमेठी में बुनियादी ढांचा अपर्याप्त है. यह एक ऐसा निर्वाचन क्षेत्र है जहां दूर दराज के क्षेत्रों में सडकें ठीक नहीं हैं.
कई औद्योगिक इकाइयां बीमार हैं. यह ऐसा क्षेत्र है जहां लोग अपर्याप्त मकानों में रह रहे हैं.जेटली ने कहा कि उनकी पार्टी अमेठी में लडने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि अमेठी के साथ यह त्रासदी है कि मतदाताओं को कभी विकल्प नहीं मिला. भाजपा अमेठी के लिए लडने के लिए प्रतिबद्ध है.
अमेठी के लिए भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी के बारे में उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी एक अजेय उम्मीदवार हैं. जब कभी उनका वाहन किसी गांव में पहुंचता है उनका जोरदार स्वागत होता है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एक मजबूत लहर है.