22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पर हो सकते हैं 10 करोड नकली एकाउंट: रपट

हैदराबाद: सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने कहा है कि उसके पोर्टल पर 10 करोड से अधिक नकली (डुप्लीकेट) एकाउंट हो सकते हैं और यह प्रतिशत भारत जैसे विकासशील देशों में अधिक है.कंपनी के अनुमान के अनुसार दुनिया भर में उसके पोर्टल पर 50 लाख से 1.5 करोड अवांछित एकाउंट भी दर्ज हैं. फेसबुक ने नियामक […]

हैदराबाद: सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने कहा है कि उसके पोर्टल पर 10 करोड से अधिक नकली (डुप्लीकेट) एकाउंट हो सकते हैं और यह प्रतिशत भारत जैसे विकासशील देशों में अधिक है.कंपनी के अनुमान के अनुसार दुनिया भर में उसके पोर्टल पर 50 लाख से 1.5 करोड अवांछित एकाउंट भी दर्ज हैं.

फेसबुक ने नियामक एसईसी को यह सूचना दी है. इसके अनुसार, वहां ऐसे लोग हो सकते है. जिन्होंने हमारी सेवा शर्तों का उल्लंघन करते हुए फेसबुक पर एक से अधिक एकाउंट बना रखे हों. उदाहरण के रुप में 2013 में दुनिया भर में मासिक सक्रिय उपयोक्ताओं (एमएयू) नकली एकाउंट की सख्या 4.3 प्रतिशत से 7.9 प्रतिशत हो सकती है. नकली या डुप्लीकेट फेसबुक एकाउंट से आशय उस प्रोफाइल से है जो किसी उपयोक्ता ने अपनी मुख्य प्रोफाइल से इतर बनाई हो. फेसबुक की नवीनतम मासिक रपट के अनुसार ऐसे नकली एकाउंट की संख्या भारत व तुर्की जैसे विकासशील देशों में अधिक है.

इसके अनुसार 31 मार्च 2014 तक फेसबुक के 1.28 अरब एमएयू थे जो कि पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है. इसके अनुसार पहली तिमाही (2014) में उसकी वृद्धि में भारत व ब्राजील के उपयोक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें