नयी दिल्ली : रेलवे बोर्ड में दो साचिवालय संबंधी सेवाओं में पदोन्नतियों में एक बडी अनियमितता सामने आई है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रेल मंत्रालय के कुछ अधिकारी रेलवे की दो कम जानी पहचानी सेवाओं-रेलवे बोर्ड साचिवालय सेवा (आरबीएसएस) और रेलवे बोर्ड साचिवालय लिपिकीय सेवा (आरबीएससीएस) में उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना और केंद्रीय मंत्रिमंडल के अधिकार क्षेत्र की उपेक्षा कर अधिकारियों को पदोन्नत करते पाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सेवा के न्यूनतम 16 साल के अनुभव के मानक को पूरा किए बिना भारतीय रेल सेवा अभियांत्रिकी इंजीनियर (आईआरपीएस), भारतीय रेल कर्मी सेवा (आईआरपीएस) और यहां तक कि भारतीय प्रशासनिक सेवा :आईएएस: जैसी ग्रुप ‘ए’ की रेलवे सेवाओं की उपेक्षा कर उच्च प्रशासिनक ग्रेड (एचएजी) और वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड (एसएजी) में पदोन्नत किया जा रहा है. एचएजी और एसएजी को क्रमश: एक अतिरिक्त सचिव और संयुक्त सचिव स्तर का अधिकारी दिया जाता है.