सलबारी (असम) : मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की अपने इलाके में दौरे की मांग करते हुये हिंसा प्रभावित असम के बक्सा जिले के सलबारी में स्थानीय लोगों ने आज एनडीएफबी-एस उग्रवादियों के हमले में मारे गये अपने परिजनों को दफनाने से इनकार कर दिया. नानकेखद्रबाडी इलाके में उत्तेजित प्रदर्शनकारियों ने आज कहा कि जब तक गोगोई नहीं आते हैं और व्यक्तिगत रुप से हमारे जानमाल की सुरक्षा का आश्वासन नहीं देते हैं तब तक हम 18 लोगों का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. इन शवों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.
स्थानीय लोगों ने संवाददाताओं को बताया ‘‘क्या हमारे जीवन का कोई मूल्य नहीं है? हम लोग केवल सुरक्षा और भविष्य में हमला एवं हत्या नहीं हो इसकी मांग कर रहे हैं.’’ उन्होंने आरोप लगाया ‘‘जिला प्रशासन हिंसा प्रभावित लोगों को सुरक्षा और संरक्षण देने के बजाय जनाजा (अंतिम संस्कार) नहीं निकालने पर अब गिरफ्तार करने की धमकी दे रही है.’’मुख्यमंत्री के इस इलाके में आने को लेकर सरकारी सूत्रों से अभी तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है.शुक्रवार रात में भारी हथियारों से लैस एनडीएफबी-एस के उग्रवादियों ने 18 लोगों की हत्या कर दी और 100 से अधिक घरों में आग लगा दी. बीटीएडी के बक्सा और कोकराझार जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ उग्रवादी संगठन द्वारा किये एक मई के बाद किये गये हमलों में 32 लोग मारे गये हैं, कई अन्य घायल हुए हैं और हजारों लोग बेघर हो गये हैं.